2. जयपुर में गड्ढे के कारण हुआ भीषण हादसा
दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर एक गड्ढे ने आज सवेरे सवेरे दो लोगों की जान ले ली। दो लोगों की मौत के अलावा आठ अन्य लोग इस हादसे में घायल हैं। जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया एकता होटल के सामने यह हादसा आज सवेरे करीब छह बजे हुआ। बताया जा रहा है, एक युवक का हाथ कटकर तो करीब बीस फीट दूर जा गिरा। एक अन्य का सिर कटकर आधा से ज्यादा लटक गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। read more
3. पहाड़ियों में खनन के खिलाफ आत्मदाह प्रयास करने वाले साधु की मौत
राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ियों से खनन बंद करने के विरोध में आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास की मौत हो गई है। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। दिल्ली से उनका शव भरतपुर की ओर ले जाया जा रहा है। उनकी अंत्येष्टि यूपी के बरसाना में माताजी गौशाला में की जाएगी। read more
4. 20 से अधिक इलाको में भारी बारिश की चेतावनी
राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून के मेघ पूरी तरह से सक्रिय हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक जयपुर समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। जयपुर शहर में अलसुबह से बारिश का दौर अब भी जारी है। आज से अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
5 . REET 2022 UPDATE : बीकानेर में फिर नक़ल गिरोह पकड़ा
इतनी सतर्कता के बाद भी में रीट की परीक्षा में अभ्यर्थी नक़ल करने से बाज़ नहीं आ रहे है। सुर्ख़ियों में अपना नाम कायम रखते हुए एक बार फिर बीकानेर में दो अभ्यर्थी नक़ल करने की फिराक में पकड़े गए। इस पर डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस ने की कार्रवाई। अभ्यर्थी दिनेश व प्रदीप चौधरी के पास से बल्यूट्रूथ व अन्य डिवाइस बरामद किये गए। तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार नक़ल गिरोह पर काबू पाने में विफल हो रही है।