राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों के विक्रेताओं के मुताबिक एक महीने में टमाटर की कीमतों में तीन गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। मंडी में 70 से 90 रुपए किलो तक टमाटर बिक रहा है। वहीं खुदरा कीमतें 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक है। वहीं हरी सब्जियां भी खुदरा में 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।
मुहाना मंडी के आढ़तिए वसीम कुरैशी ने बताया कि बीते दो साल में कोरोना के डर से इस साल काश्तकारों ने टमाटर की फसल कम उगाई। वहीं तीन से पांच रुपए प्रतिकिलो दाम रहने से काश्तकार असमंजस में रहे। इस साल तेज गर्मी, तापमान में बढ़ोतरी और बारिश नहीं होने से फसल खराब और पैदावार कम होेना भी कीमतों में वृद्धि की मुख्य वजह है।
जयपुर घरेलू फसल के भरोसे जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि देश के कई शहरों में टमाटर 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। दूसरे राज्यों से हो रही आपूर्ति में आई बाधा से कीमतें बढ़ी हुई हैं। आंध्रप्रदेश, नासिक, औरंगाबाद बेंगलुरू टमाटर के प्रमुुख उत्पादक राज्य हैं। जयपुर में भावनगर, बस्सी, तूंगा, चौमूं से टमाटर की आवक बहुत कम हो रही है। दूसरे राज्यों से माल मंगवाया जा रहा है।