scriptTomorrow also there will be no judicial work in the subordinate courts | कल भी जयपुर की अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा न्यायिक कामकाज, कार्य बहिष्कार रहेगा जारी | Patrika News

कल भी जयपुर की अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा न्यायिक कामकाज, कार्य बहिष्कार रहेगा जारी

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2022 04:02:07 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

न्यायिक अधिकारी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर सोमवार को प्रकरणों में सुनवाई नहीं होगी और आगे की तारीख दी जाएगी।

कल भी जयपुर की अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा न्यायिक कामकाज
कल भी जयपुर की अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा न्यायिक कामकाज
जयपुर। न्यायिक अधिकारी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर सोमवार को प्रकरणों में सुनवाई नहीं होगी और आगे की तारीख दी जाएगी। इधर, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर विभिन्न संघों की बैठक हुई और उसमें सभी ने यह तय किया कि आने वाले समय में आवश्यकता होने पर सभी संगठन अपने जिलों में जयपुर की तरह कार्य बहिष्कार करेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.