script

आपके बजट में टॉप 5 स्मार्ट फोन्स

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2019 01:01:58 pm

Submitted by:

poonam shama

त्यौहारों का मौसम आ गया है और आप शॉपिंग करने की भी सोच रहे होंगे. अगर इस खास मौसम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये तक है, तो यहां हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.

आपके बजट में टॉप 5 स्मार्ट फोन्स

आपके बजट में टॉप 5 स्मार्ट फोन्स

Realme 5 Pro

रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP), 16MP सेल्फी कैमरा, 6.3-इंच FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन, 4045mAh बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 सिस्टम मिलता है.
रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी इस फोन का हिस्सा है।
फ्रंट पैनल पर रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। रियलमी 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं
Mi A3

Xiaomi के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6.08-इंच HD+ (720×1560 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+8MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा, 4,030mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 9 पाई मिलता है.
मी ए3 के किनारों में पतले बेजल हैं, लेकिन फोन के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर थोड़ा मोटा है। शाओमी मी ए3 में प्लास्टिक फ्रेम के साथ क्रोम फिनिश का भी इस्तेमाल हुआ है। हमारे पास रिव्यू के लिए मोर देन व्हाइट कलर वेरिएंट है। इसके अलावा मी ए3 का नॉट जस्ट ब्लू और काइंड ऑफ ग्रे कलर वेरिएंट भी उतारे गए हैं।
ऐसा लगता है कि मी ए3 के कलर वेरिएंट के नाम Google के पिक्सल फोन से प्रेरित हैं। फोन के ऊपरी हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, सेकेंडरी माइक्रोफोन और आईआर एमिटर है जिसका इस्तेमाल आईआर आधारित एप्लायंसेज को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। मी ए3 के निचले हिस्से में दो ग्रिल हैं, लेकिन दाहिनी ओर दी गई ग्रिल में लाउडस्पीकर है, साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
Motorola One Action

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इसमें ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर, 6.3-इंच फुल-HD+ (1080×2520 पिक्सल) IPS सिनेमाविजन डिस्प्ले, Mali G72 MP3 GPU, ट्रिपल कैमरा सेटअप (16MP+12MP+5MP), 12MP सेल्फी कैमरा, 3,500mAh बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई मिलता है.
मोटो वन एक्शन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर को सपोर्ट करता है

Realme 3 Pro
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. इमसें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, Adreno 616 GPU, डुअल रियर कैमरा (16MP+5MP), 25MP सेल्फी कैमरा, 4045mAh बैटरी, 6.30-इंच FHD+ ड्यूड्रॉप स्क्रीन और एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 मिलता है.
Realme 3 Pro में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और फोन के निचले हिस्से में सिंगल स्पीकर दिया गया है। Realme 3 Pro में दो नैनो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ लगाने के लिए स्लॉट है। इसका मतलब स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कार्ड लगाते वक्त दूसरे सिम कार्ड को हटाने की जरूरत नहीं होगी।
Redmi Note 7 Pro

इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6.3-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (48MP+5MP), 13MP सेल्फी कैमरा, 4,000mAh बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 मिलता

ट्रेंडिंग वीडियो