scriptराजस्थान सरकार में IAS अफसरों की कमी— JKK का प्रभार सौंपा महिला IAS अधिकारी को | tourism | Patrika News

राजस्थान सरकार में IAS अफसरों की कमी— JKK का प्रभार सौंपा महिला IAS अधिकारी को

locationजयपुरPublished: Jul 02, 2020 07:38:56 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

जेकेके महानिेदेशक का अतिरिक्त प्रभार श्रेया गुहा को25 से ज्यादा विभाग चल रहे हैं अतिरिक्त प्रभार में

,

ias officer angered at officers,बच्चों ने ऑनलाइन सीखे पेंटिंग के गुर

जयपुर।
जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार पर्यटन,कला एंव संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा को दिया है। इस संबध में कार्मिक विभाग ने बुधवार को आदेश जारी किए। जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशक 1985 बैच की आईएएस अधिकारी किरण सोनी गुप्ता के मंगलवार को सेवानिवृत होने के बाद से यह पद रिक्त था।
वहीं अब उच्च स्तर पर लगातार आईएएस अफसरों की सरकार के सामने आ रही और 25 से ज्यादा विभाग अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहे हैं। वहीं छह आईएएस अधिकारी केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।
राजस्थान में उच्च स्तर पर आईएएस अफसरों की कमी है। जिसे सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। इस स्थिति में सरकार के विभागों का कामकाज सही तरीके से नहीं हो रहा है । जिस अधिकारी के पास दूसरे विभाग का अतिरिक्त प्रभार होता है वह उस विभाग में ज्यादा रूचि नहीं लेता है। आईएएस अधिकारियों की कमी के कारण राज्य सरकार की बजट घोषणाओं का भी क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो