scriptशराब पीकर चला रहा था पर्यटकों की कार | Tourist's car was driving after drinking alcohol | Patrika News

शराब पीकर चला रहा था पर्यटकों की कार

locationजयपुरPublished: Jan 19, 2020 07:43:20 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

शराब पीकर कार से पर्यटकों को ले जाना एक शराबी चालक को महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने चैकिंग प्वाइट पर उसे पकड़कर चैक किया तो वह शराब में धुत मिला।

शराब पीकर चला रहा था पर्यटकों की कार

शराब पीकर चला रहा था पर्यटकों की कार

शराब पीकर कार से पर्यटकों को ले जाना एक शराबी चालक को महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने चैकिंग प्वाइट पर उसे पकड़कर चैक किया तो वह शराब में धुत मिला। पुलिस ने पर्यटकों को दूसरी कार से रवाना करके चालक को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई राजकुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गोविंदपुरा चिड़ावा निवासी विजय सिंह है। वह शनिवार को पर्यटकों को घुमाने के लिए टैक्सी गाड़ी में सिटी पैलेस ले जा रहा था। बड़ी चौपड़ पर वह कांस्टेबल रामसिंह, देशराज के साथ ड्यूटी कर रहे थे। तभी कार को आता देख उसे रोककर चैक किया तो चालक के मुंह से शराब की बदबू आती दिखाई दी। इस पर उसे ब्रेथ एनेलाइजर से उसे चैक किया तो वह नशे में होना पाया गया। इस पर पुलिस ने 185 की कार्रवाई करते हुए पर्यटकों को समझाइश कर दूसरी कार से भिजवाया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों को शाबासी दी है। उधर गांधी नगर मोड पर यातायात पुलिस ने ड्यूटी करते समय एक जेबकतरे को पकड़कर गांधी नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक गांधी नगर मोड़ पर हैड कांस्टेबल बत्ती लाल, कांस्टेबल जगन, महिला कांस्टेबल रीना होमगार्ड संपत की ड्यूटी लगी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक जेबकतरे को पकड़ कर गांधी नगर पुलिस के सुुपुर्द कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो