script

सैलानियों को मिलेगा नया अनुभव, इको टूरिज्म से बढ़ेगा पर्यटन… राजस्थान पर्यटन विभाग की कवायद

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2023 12:09:55 pm

राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर इको टूरिज्म से पर्यटकों को नए अनुभव मिलेंगे।

सैलानियों को मिलेगा नया अनुभव, इको टूरिज्म से बढ़ेगा पर्यटन... राजस्थान पर्यटन विभाग की कवायद

सैलानियों को मिलेगा नया अनुभव, इको टूरिज्म से बढ़ेगा पर्यटन… राजस्थान पर्यटन विभाग की कवायद

राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर इको टूरिज्म से पर्यटकों को नए अनुभव मिलेंगे। इसके मद्देनजर राजस्थान पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम की ओर से अलग-अलग जिलों में कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक घूमने का आनंद लेने के साथ ही राजस्थानी संस्कृति और मरुस्थलीय वातावरण से रूबरू हो सके, इसे ध्यान में रखकर वन विभाग के आलाधिकारियों से बैठक भी हुई है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कई प्रस्ताव राज्य सरकार को भी भेजे हैं। जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, कोटा सहित अन्य जिलों में सबसे पहले कार्य शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें

नींबू खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी, दाम सुनकर छूट जाएंगे पसीने

बढ़ेगें रोजगार के साधन

जयपुर के निकट दौसा में नीलकंठ बॉयोडायवर्स फॉरेस्ट और खान भांकरी ईको पार्क विकास के लिए कार्य शुरू हो चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इससे रोजगार के साधन भी बढ़ेगे। पर्यटकों को सैर सपाटे के लिए नया अनुभव भी मिलेगा। पर्यटन के हिसाब से विकास होने पर पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। पशु.पक्षियों का संवर्धन और सुरक्षा भी होगी।

यह भी पढ़ें

निर्यात मांग से लालमिर्च महंगी, इस साल पैदावार कम

यह कार्य होंगे खास

5 से 10 किमी का ईको ट्रेल बनेगा जहां पर्यटक घूमने का आनंद ले सकेंगे
पूरे वन क्षेत्र को निहारने के लिए वॉच टॉवर बनेगा
धोरों पर टेंट लगाकर डेजर्ट कैंप में नाइट स्टे की सुविधा मिलेगी
मरुस्थल संस्कृति की जानकारी मिलने के साथ ही बर्ड वॉचिंग प्वाइंट बनेगा
जलवायु के मुताबिक कैक्टस गार्डन, वृक्ष कुंज, मेडिटेशन पार्क, चिल्ड्रन पार्क, लवकुश वाटिका बनेगी
यह भी पढ़ें

दूध महंगा, फिर भी देसी घी हुआ सस्ता, एक माह में 400 रुपए तक गिरे दाम

पर्यटन की अपार संभावनाएं

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि राजस्थान सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक दृष्टि से समृद्ध प्रदेश है। राजस्थान की पर्यटन की संभावनाओं को वैश्विक स्तर पर अवगत करवाने के उद्देश्य से कई नवाचार किए जा रहे हैं। पर्यटन से जुड़ी सभी टूर, ट्रेवल एजेंसियों और पर्यटन विशेषज्ञों को पधारो म्हारे देश के जरिए भी आमंत्रित किया जा रहा है।
https://youtu.be/5Kt6-IjPZ_k

ट्रेंडिंग वीडियो