व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि निगम ने सही तरह से पैरवी नहीं की और उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।
सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक तीन हजार व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके सडक़ पर थे। पांच किमी पैदल चलने के बाद भृगु पथ पर पैदल मार्च का समापन हुआ।
150 से अधिक थड़ी.ठेल वालोंए मंडी के व्यापारियों के अलावा अन्य ने बंद को समर्थन दिया और प्रदर्शन में शामिल हुए।
सुबह 9.30 बजे से व्यापारियों का एसएफएस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर जुटना शुरू हो गया। सभी ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके बाद पदयात्रा शुरू की।
विधायक अशोक लाहोटी (MLA Ashok Lahoty) ने कहा कि निगम सही तरह से पैरवी करता तो ये नौबत ही नहीं आती। नौ व्यापार मंडलों की ओर से निगम के नोटिस के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गईं।
जमील खान