शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम के दौरान विशेष यातायात प्रबंध

Devendra Sharma | Publish: Sep, 04 2018 10:49:01 PM (IST) Jaipur, Rajasthan, India
कार्यक्रम में आने वाली बसों की पार्किंग तय, जाम से बचने के लिए सामान्य यातायात किया जाएगा डायवर्ट, अमरूदों के बाग में होगा राज्यस्तरीय कार्यकम
जयपुर. शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम बुधवार को अमरूदों के बाग में होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्नों जिलों से शिक्षक व आमन आएंगे। ऐसे में यातयात पुलिस ने यातायात व्यवस्था कुछ इस प्रकार की है।
पार्किंग...
टोंक रोड की तरफ से झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक व अजमेर रोड से भीलवाड़ा, नागौर, बांसवाडा, डूंगरपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर से कार्यक्रम में आने वाली बसें एस.एम.एस. स्टेडियम के अन्दर पूर्वी गेट (अर्जुन प्रतिमा) से प्रवेश कर पार्क होगी।
वहीं अजमेर, चितौडग़ढ़, प्रतापगढ़, राजसमन्द, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, जालौर से आने वाली बसें पोलो सर्किल से एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क होगी।
सीकर रोड से बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुन्झुनू की बसें भी पोलो सर्किल से एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क होगी। आगरा रोड से भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर की बसें जे.डी.ए होकर एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क होगी। दिल्ली रोड से अलवर से आने वाली बसें भी जे.डी.ए होकर एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क होगी।
इनके अलावा जयपुर ग्रामीण इलाके से सीकर रोड, आगरा रोड, कालवाड़ रोड, दिल्ली रोड, अजमेर रोड के रास्ते आने वाली बसें भी पोलो सर्किल के पास एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड में पार्क हो सकेगी।
वीआईपी पार्किंग
संासद, विधायकों के वाहन ज्योति नगर धरना स्थल पर पार्क होंगे
मंत्री, मुख्य सचिव, महानिदेशक के वाहन अमरुदों के बाग वी.आई.पी. प्रवेश द्वार से पहले बाईं तरफ खाली जमीन पर हपार्क होंगे।
उच्चाधिकारीयो एवं मीडियाकर्मियों के वाहन एस.बी.आई. स्थित निर्धारित पार्किग पर पार्क किए जा सकेंगे।
वहीं हल्के चौपहिया वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड पोलो सर्किल के पास निर्धारित पार्किग स्थल में पार्क किए जा सकेंगे।
यातयात होगा डायवर्ट
यातायात पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान जनपथ, हवा सड़क, सहकार मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज मार्ग, भवानी सिंह रोड, पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी एवं समारोह में आने वालों की अत्यधिक भीड़ के कारण इन मार्गों पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। इनमें मिनी बसें व अन्य वाहनों को भी डायवट किया जाएगा।
सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से दिल्ली की तरफ आने व जाने वाली रोडवेज बसें सिन्धी कैम्प से खासाकोठी, कलेक्ट्री, पानीपेच, सीकर रोड, वी.के.आई रोड नम्बर 14 से एक्सप्रेस हाईवेे से चन्दवाजी होकर आ व जा सकेगी।
आगरा व भरतपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्नमेन्ट हॉस्टल चौराहा, पांचबत्ती, रामनिवास बाग चौराहा, घाटगेट, टी.पी नगर चौराहा, रोटरी सर्किल होकर जा सकेगी, वहीं आगरा रोड से आने वाली बसें टी.पी. नगर चौराहा, घाटगेट, रानिवास बाग चौराहा, मानप्रकाश स्लिप लेन, एम.जी.डी, अशोका टी. पॉइन्ट, गर्वनमेन्ट प्रेस चौराहा, एम.ई.एस, अमरापुरा से संसार चन्द्र रोड होकर जा सकेगी।
कोटा व टोंक रोड की तरफ से जाने व आने वाली रोडवेज की बसें संसारचन्द्र रोड, गर्वनमेन्ट होस्टल चौराहा, एम.ई.एस, अजमेर रोड, 200 फिट, बदरवास तिराहा, किसानधर्म कांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी.टू बाईपास, पुराना बाईपास चौराहा से सांगानेर होकर आ व जा सकेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज