scriptयातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय | Traffic policemen showed honesty | Patrika News

यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय

locationजयपुरPublished: Dec 17, 2020 11:29:24 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सड़क पर पड़ा रुपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाया

यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय

यातायात पुलिसकर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय

यातायात पुलिस ना केवल अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है। बल्कि बदमाशों को भी पकड़वाने के साथ साथ ईमानदारी का भी परिचय दे रही है। पुलिस के मुताबिक चांदपोल अनाज मंडी गेट पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार महिला कांस्टेबल उषा की ड्यूटी लगी हुई थी। वह यातायात का संचालन करवा रहे थे, तभी सड़क पर उन्हें एक पर्स पड़ा हुआ मिला। पर्स में एटीएम, लाइसेंस व अन्य आई डी कार्ड एवम जरूरी कागजात के साथ साथ 9 हजार रुपये रखे थे। रुपयों से भरा पर्स देखकर उन्होंने पुलिस के यातायात नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी। पर्स जब उन्होंने चैक किया तो उसमें एक लाइसेंस मिला। लाइसेंस में मिले नाम पते के आधार पर पर्स मालिक से सम्पर्क कर पर्स मालिक योगेश गुर्जर को बुलाकर उनका पर्स लौटा दिया। पर्स मिलने के बाद योगेश गुर्जर ने यातायात पुलिस की सराहना की। पुलिस उपायुक्त यातायात आदर्श सिधु ने यातायात कर्मियों की ईमानदारी पर शाबाशी दी और उन्हें रिवार्ड देने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो