अस्पताल व बैंकों में आने वालों के वाहनों को उठा रही क्रेन
जयपुरPublished: Aug 26, 2023 01:36:30 pm
निर्धारित रूट पर नहीं जाती ट्रैफिक पुलिस की क्रेन, जहां राह सुगम वहां से उठा लाती वाहन


वाहन को उठाकर ले जाती ट्रैफिक पुलिस की क्रेन।
जयपुर. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की नो पार्किंग से वाहन उठाने वाली क्रेन इन दिनों चांदी कूटने में लगी है। जहां वाहन खड़े होने से जाम नहीं लगता है, ऐसे स्थानों से क्रेन वाहनों को उठा रही है।