scriptपुलिस ने की नमाजियों से मुलाकात, यातायात नियमों की पालना और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का दिया संदेश | Traffic rules information on jama masjid jaipur: road safety campaign | Patrika News

पुलिस ने की नमाजियों से मुलाकात, यातायात नियमों की पालना और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का दिया संदेश

locationजयपुरPublished: Aug 31, 2019 02:13:22 am

Submitted by:

abdul bari

यातायात पुलिस जयपुर ( Traffic Police Jaipur ) की ओर से शहर की विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीसीपी यातायात ने जामा मस्जिद ( jama masjid jaipur ) जौहरी बाजार में जुमे की नमाज के बाद जयपुर शहर एवं जयपुर के आस-पास के कस्बों से आए करीब 2500 नमाजियों से मुलाकात की एवं यातायात नियमों की जानकारी ( Traffic rules information) देकर पम्पलेट, पोस्टर वितरित किए।

पुलिस ने की नमाजियों से मुलाकात, यातायात नियमों की पालना और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का दिया संदेश

पुलिस ने की नमाजियों से मुलाकात, यातायात नियमों की पालना और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का दिया संदेश

जयपुर
22 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस जयपुर ( Traffic Police Jaipur ) की ओर से शहर की विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को डीसीपी यातायात ने जामा मस्जिद ( jama masjid jaipur ) जौहरी बाजार में जुमे की नमाज के बाद जयपुर शहर एवं जयपुर के आस-पास के कस्बों से आए करीब 2500 नमाजियों से मुलाकात की एवं यातायात नियमों की जानकारी ( Traffic rules information) देकर पम्पलेट, पोस्टर वितरित किए। साथ ही, उन्हें यातायात नियमों की पालना एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए अपील की गई। इस दौरान जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी, इमाम मुफ्ती अमजद अली, संयुक्त सचिव ताहिर आजाद एवं कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
यह खबर भी पढ़ें छात्रसंघ चुनाव: जीत की खुशी में कॉलेज की छात्राओं को डांस के लिए जबरन खींचा! थाने तक पहुंचा मामला

पुलिस ने की नमाजियों से मुलाकात, यातायात नियमों की पालना और साम्प्रदायिक सौहार्द्र का दिया संदेश
…तो हागा 25,000/रुपये तक का जुर्माना

नमाज के दौरान जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने उपस्थित करीब 2,500 नमाजियों से यातायात नियमों के पालन करने के लिए अपील की। इसके साथ ही बताया गया कि नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत अगर नाबालिग बच्चा वाहन चलाता पाया गया तो उनके विरुद्ध 25,000/रुपये तक का जुर्माना होगा और उनके अभिभावकों को 3 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
jama masjid jaipur
अभियान की कड़ी में ही डीसीपी राहुल प्रकाश ने बियानी गल्र्स कॉलेज विद्याधर नगर में सघन सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्राओं से कहा कि वे मां, बेटी, बहन की भूमिका में हैं और शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं, जो हमारे सड़क सुरक्षा अभियान को आगे बढ़ाते हुए छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने के लिए समझाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो