वकीलों ने जनपथ और कलक्ट्रेट पर रोड यातायात रोका था। यहां के यातायात को पुलिस सभी तरीके से डायवर्ट नहीं कर पाई, जिससे झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, स्टेशन रोड, खासा कोठी सर्कल से पुलिस कमिश्नरेट तक जाम के हालात हो गए। दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक इस क्षेत्र में वाहन चालक परेशान होते रहे। इसी तरह जनपथ पर जाम से पुलिस ने वाहनों को स्टेच्यू सर्कल से और अंबेडकर सर्कल से डायवर्ट किया, लेकिन इससे पहले 22 गोदाम पुलिया और उसके आस-पास के क्षेत्र में जाम के हालात बन गए।एबूलेंस और फायर बिग्रेड को दिया रास्ता
कलक्ट्री पर जाम के दौरान एक एबूलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई। इस पर रास्ता रोक रहे वकीलों ने बेरिकेड्स हटाकर दोनों को रास्ता दिया।पूर्व तैयारियों का अभाव वकीलों ने 15 मार्च को ही पत्र जारी कर कह दिया था कि 21 मार्च दोपहर रास्ता जाम किया जाएगा। इसके बाद भी यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्ट और सामान्तर मार्ग को लेकर तैयारियां नहीं की। इस वजह से लोग जाम में फंसकर रह गए।
परकोटा जाम हुआ फिल्म कलाकारों से हवामहल के सामने एक रेस्टोरेंट में फिल्म अभिनेताओं के आने की सूचना के साथ बड़ी संख्या में प्रंशसक जुट गए। रेस्टोरेंट में फिल्म कलाकार और निदेशक आए थे। इस वजह से बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, रामगंज, त्रिपोलिया बाजार में जाम के हालात बन गए।