scriptकिसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित | Train movement affected due to farmer movement | Patrika News

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2020 05:46:21 pm

Submitted by:

Ashish

किसान आंदोलन ( farmer movement ) के चलते आधा दर्जन ट्रेन ( Train ) प्रभावित हुई हैं। इनमें से कुछ को किसान आंदोलन के चलते रद्द किया गया है तो कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

Train movement affected due to farmer movement

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित

जयपुर
किसान आंदोलन ( farmer movement ) के चलते आधा दर्जन ट्रेन ( Train ) प्रभावित हुई हैं। इनमें से कुछ को किसान आंदोलन के चलते रद्द किया गया है तो कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर को 20 नवंबर और गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी को 21 नवंबर के लिए रद्द किया गया है। वहीं गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा 20 नवंबर को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी। किसान आंदोलन के चलते इन ट्रेनों के साथ दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 09717, जयपुर- दौलतपुर चौक रेल 20 नवंबर को जयपुर से रवाना होकर अंबाला तक ही संचालित की जाएगी। यानि यह ट्रेन अंबाला – दौलतपुर चौक के मध्य रद्द रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 09718 दौलतपुर चौक-जयपुर ट्रेन 21 नवंबर को रवाना होकर अंबाला से जयपुर के मध्य संचालित की जाएगी। यानि यह ट्रेन रेल सेवा दौलतपुर चौक – अंबाला के मध्य रद्द रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो