scriptपौने तीन साल बाद दौड़ी ट्रेन, देखने के लिए उमड़े लोग | Train run at Jaipur -sikar railway track after 2 year and 9 months | Patrika News

पौने तीन साल बाद दौड़ी ट्रेन, देखने के लिए उमड़े लोग

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2019 12:27:07 am

Submitted by:

Rajkumar Sharma

जयपुर/चौमूं. आज से जयपुर-सीकर के बीच नियमित संचालन, जयपुर से रींगस का किराया 15 रु. तथा सीकर का 25 रुपए

पौने तीन साल बाद दौड़ी ट्रेन, देखने के लिए उमड़े लोग

जयपुर जंक्शन पर लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ली।

रींगस-जयपुर रेलमार्ग पर आमान परिवर्तन के चलते करीब पौने तीन साल बाद सोमवार को रींगस से जयपुर के लिए डीएमयू रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन को देखने के लिए हजारों लोग स्टेशन पहुंचे।
रींगस स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों ने चालक-सहायक लोको पायलट का माला पहनाकर स्वागत किया। यहां से जयपुर जाने के लिए 195 यात्रियों ने टिकट खरीदा। इससे पूर्व शाम को स्टेशन पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व विधायक रामलाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं रेल अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएमयू को रवाना किया। फिर चौमूं होते हुए ट्रेन शाम 7.30 बजे जयपुर पहुंची। वहीं,जयपुर-रींगस की 57 किमी. की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को 15 रुपए चुकाने होंगे।
उधर, 22 अक्टूबर से ट्रेन का सोमवार से शनिवार के बीच नियमित संचालन होगा। ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर 11.06 बजे चौमूं, 11.41 बजे रींगस तथा दोपहर करीब 1.10 बजे सीकर पहुंचेगी। वहीं, सीकर से दोपहर 2 बजे ट्रेन रवाना होगी तथा दोपहर 3 बजे रींगस होते हुए शाम 4.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर-सीकर के बीच ट्रेन का किराया 25 रुपए रहेगा। गौरतलब है कि जयपुर-सीकर रेल आमान परिवर्तन कार्य को लेकर इस रेलमार्ग पर 15 नवम्बर 2016 को संचालन बंद कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो