scriptTrains canceled due to doubling between Phulera-Govindi Marwar station and technical work of yard in Phulera. | Train Cancel : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की 50 ट्रेनें, इन ट्रेनों के रुट में बदलाव | Patrika News

Train Cancel : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की 50 ट्रेनें, इन ट्रेनों के रुट में बदलाव

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2023 09:23:57 am

Submitted by:

Kirti Verma

Train Cancel : रेलवे ने फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के मध्य दोहरीकरण व फुलेरा में यार्ड के तकनीकी कार्य के कारण 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 50 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग समयावधि में प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है।

photo_6095922808237440090_y.jpg

जयपुर.Train Cancel : रेलवे ने फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के मध्य दोहरीकरण व फुलेरा में यार्ड के तकनीकी कार्य के कारण 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 50 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग समयावधि में प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है। साथ ही वंदेभारत, दिल्ली-अजमेर, जबलपुर-अजमेर समेत 27 ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द कर दिया गया है। अलग-अलग समयावधि में ये ट्रेनें जयपुर से अजमेर, जोधपुर, बीकानेर आदि स्टेशनों केे मध्य आंशिक रद्द रहेंगी। जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, कोलकाता-उदयपुर, दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन में 40 ट्रेनों का का रूट बदल दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.