scriptकिसान आंदोलन के चलते ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी | Trains canceled due to farmer agitation, commuters are in trouble | Patrika News

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2020 06:04:36 pm

Submitted by:

Ashish

त्योहारी सीजन ( festive season ) में यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे बोर्ड ( Railway Board ) की ओर से शुरू की गई फेस्टीवल स्पेशल दर्जनों ट्रेनों ( festive special trains ) किसान आंदोलन ( farmers’ movement ) की भेंट चढ़ गईं हैं।

Trains canceled due to farmer agitation, commuters are in trouble

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

जयपुर
त्योहारी सीजन ( festive season ) में यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे बोर्ड ( Railway Board ) की ओर से शुरू की गई फेस्टीवल स्पेशल दर्जनों ट्रेनों ( festive special trains ) किसान आंदोलन ( farmers’ movement ) की भेंट चढ़ गईं हैं। इस महीने की बात करें तो उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की ओर से अलग अलग तिथियों में कई दर्जन ट्रेनों को किसान आंदोलन के चलते रद्द किया जा चुका है। ट्रेनों का रद्दीकरण होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी के साथ ही त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था का फायदा नहीं मिल सका है। शनिवार को भी उत्तर पश्चिम रेलवे की तीन ट्रेन रद्द रहीं। जबकि 22 से 23 नवंबर तक के लिए भी कई ट्रेनों का संचालन किसान आंदोलन के चलते रोकना पड़ा है। नवंबर में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से किसान आंदोलन के चलते ही करीब आधा दर्जन बार अलग अलग तिथियों में ट्रेनों का संचालन रद्द करना पड़ा है।
शनिवार को गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर, गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक और गाड़ी संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक का संचालन रद्द रहा। उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी का संचालन 22 नवंबर, गाड़ी संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेश का 23 नवंबर तक, गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाडमेर का 22 से 24 नवंबर तक, गाड़ी संख्या 04520 बठिण्डा -दिल्ली और गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली-बठिण्डा का 23 नवंबर तक संचालन रद्द किया गया है। इनके साथ ही गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली और गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर का संचालन भी 21 से 23 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक का संचालन 22 नवंबर और गाड़ी संख्या 09028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक का 23 नवंबर के लिए संचालन रद्द किया गया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो