हरमाड़ा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि राजावास पुलिया के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजा गया। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी पूरण गरेड व गोपाल ने बताया कि विद्युत पोल पर लगी डीपी से सिंगल फेस लाइन और थ्री फेस लाइन गुजर रही है।
जहां पर इसमें आग की चिंगारियां उठती रहती हैं। बार.बार स्पार्किंग होती रहती है। जिससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कई बार तेज चिंगारियां भी ट्रांसफार्मर के पास लगे खंभों से निकलती थी। जब बिजली वालों को बुलाते तो वे सही भी कर देते थे लेकिन वापस से चिंगारियां उठती थीं। लोगों का कहना था कि ट्रांसफार्मर कम लोड़ का है और पिछले कुछ समय से लगा हुआ है।
जबकि अब क्षेत्र में जनता बढ़ कई है। कनेक्शन भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बिजली कनेक्शन भी लोग ले रहे हैं। उपर से तेज गर्मी के कारण भी प्रेशन ज्यादा आ रहा है। कनेक्शन भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बिजली कनेक्शन भी लोग ले रहे हैं। उपर से तेज गर्मी के कारण भी प्रेशन ज्यादा आ रहा है।