scriptपरिवहन मंत्री ने किया द्रव्यवती नदी का दौरा… कार्रवाई करे जेडीए, अधूरा काम जल्द हो पूरा | transport minister pratap singh Jda news | Patrika News

परिवहन मंत्री ने किया द्रव्यवती नदी का दौरा… कार्रवाई करे जेडीए, अधूरा काम जल्द हो पूरा

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2021 07:27:35 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

———-
 

परिवहन मंत्री ने किया द्रव्यवती नदी का दौरा... कार्रवाई करे जेडीए, अधूरा काम जल्द हो पूरा

परिवहन मंत्री ने किया द्रव्यवती नदी का दौरा… कार्रवाई करे जेडीए, अधूरा काम जल्द हो पूरा

जयपुर। द्रव्यवती नदी की बदहाली को देखने के लिए शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दौरा किया। करीब आठ किमी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी के किनारे बसी कॉलोनियों के लोगों से बातचीत की। जेडीए अधिकारियों से कहा कि यदि फर्म टाटा काम नहीं कर रही है तो उस पर कार्रवाई करिए और अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नाले को नदी का रूप देना शुरू किया था, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है। इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से मिलकर यथास्थिति से अवगत कराएंगे। इस सारे मामले की जांच करवाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पार्षद मनोज मुद्गल, विजेेंद्र तिवाड़ी, अजहरूदीन आदि साथ रहे।

ये दिए निर्देश
—सुन्दर नगर को जोड़ने वाले रास्ते पर पुलिया बनाई जाए।
—नदी के आसपास की कॉलोनियों में सीवरेज सिस्टम विकसित किया जाए। निगम और जेडीए एकदूसरे पर जिम्मेदारी नहीं डालें।


दिसम्बर तक करना होगा काम
टाटा को दिसम्बर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा किया है। काम पूरा होने के बाद जो भी बकाया है, उसका भुगतान किया जाएगा।
—गौरव गोयल, जेडीसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो