scriptफर्जी IAS बनकर कर रहा था सफर | Traveling as a fake IAS | Patrika News

फर्जी IAS बनकर कर रहा था सफर

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2020 09:51:58 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

दौसा के मानपुर में शनिवार को चौकानें वाला मामला सामने आया। रोडवेज में एक व्यक्ति ने सफर के दौरान स्वयं को आईएएस बताया। आईएएस बताकर कंडेक्टर को टिकट काटने से मना कर दिया। स्वयं को आईएएस बताना व्यक्ति को उस समय महंगा साबित हुआ। जब महिला कंडेक्टर रोडवेज बस को मानपुर थाने में लेकर चली गई। उसके बाद पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। जो व्यक्ति स्वयं को आईएएस बता रहा था वह फर्जी शख्स निकला।

Traveling as a fake IAS

Traveling as a fake IAS

दौसा के मानपुर में शनिवार को चौकानें वाला मामला सामने आया। रोडवेज में एक व्यक्ति ने सफर के दौरान स्वयं को आईएएस बताया। आईएएस बताकर कंडेक्टर को टिकट काटने से मना कर दिया। स्वयं को आईएएस बताना व्यक्ति को उस समय महंगा साबित हुआ। जब महिला कंडेक्टर रोडवेज बस को मानपुर थाने में लेकर चली गई। उसके बाद पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। जो व्यक्ति स्वयं को आईएएस बता रहा था वह फर्जी शख्स निकला।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो व्यक्ति रोडवेज बस में सफर कर रहे थे। जिनसे महिला परिचालक ने टिकट मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। जब उनसे कार्ड दिखाने के बारे में कहा गया तो कहा कि वह आईएएस का कार्ड घर पर भूलकर आ गए।
बता दे..मामला दौसा के मानपुर थाना इलाके का है। जहां रोडवेज बस जयपुर से धौलपुर जा रहीं थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने स्वयं को आईएएस बताकर महिला परिचालक के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो