उसके बाद डंडों और सरियों से हमला कर दिया। इस बीच एक योगेश के पास बैठे उसके भाई को खींचकर बाहर पटक लिया और उसके उपर गाड़ी चढा दी। दोनो भाई घर की ओर दौड़े तो घर में भी घुसकर मारपीट और लूटपाट की गई। यादव ने बताया कि उनको धमकियां मिल रही हैं और जान जाने का खतरा हैं। उधर पुलिस ने देर शाम केस दर्ज किया है। फिलहाल एक आरेापी को पकडे जाने की बात सामने आ रही है।
इस हमले के बाद परिवार सदमे मे है। योगेश यादव ने बताया कि पिता करीब पैंतीस साल से इस कारोबार में हैं। कभी कभार छोटे मोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन इतना बड़ा हमला कभी नहीं हुआ। कुछ दिन से कुछ लोग रुपए मांगने और सबक सिखाने को लेकर धमका रहे थें पता नहीं था कि हमला कर ही देंगे। पुलिस ने देर रात केस दर्ज किया है। आज सवेरे एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है।