scriptEarthquake : बीकानेर में कांपी धरती | Trembling earth in Bikaner | Patrika News

Earthquake : बीकानेर में कांपी धरती

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2021 09:35:59 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आज सुबह 8 बज कर 1 मिनट पर आया भूकंप

बीकानेर में कांपी धरती
आज सुबह 8 बज कर 1 मिनट पर आया भूकंप
रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता
भूकंप का केन्द्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में
प्रदेश के बीकानेर (Bikaner) में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सीस्‍मोलॉजी सेंटर के अनुसार सुबह 8 बजकर 01 मिनट पर भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप (Earthquake) का केन्द्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था। भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि इससे पहले बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में गत शनिवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इन झटकों का अहसास बीकानेर शहर में नहीं हुआ था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। प्रदेश में 17 नवंबर को जोधपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो