पुलिस ने बताया कि हादसे में करणी पैलेस रोड स्थित जगदम्बा कॉलोनी निवासी सुमन खंडेलवाल (38) की मौत हो गई और उनकी 18 वर्षीय बेटी पारूल खंडेलवाल गंभीर घायल हो गई। सुमन अपने पति गोपाल खंडेलवाल, बहनोई राकेश और बेटी पारूल के साथ खाटूश्यामजी जाने के लिए रविवार सुबह घर से निकली थी।
एक स्कूटी सुमन चला रही थी और पारूल पीछे बैठी थी। दूसरी स्कूटी पर गोपाल और राकेश चल रहे थे। सुमन की स्कूटी आगे चल रही थी और पति व बहनोई की स्कूटी पीछे थी। हादसे के बाद गोपाल व राकेश वहां पहुंचे। पत्नी व बेटी को लहूलुहान सड़क पर पड़ा देख गोपाल भी बेसुध हो गए।
लेन बदलने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रोले ने अचानक लेन बदलकर दूसरी लेन में आ गया। जिससे दूसरी लेन में स्कूटी पर चल रही मां—बेटी उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि बेटी का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रोले ने अचानक लेन बदलकर दूसरी लेन में आ गया। जिससे दूसरी लेन में स्कूटी पर चल रही मां—बेटी उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि बेटी का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बस से जाने का था प्लान
परिजनों ने बताया कि गोपाल खंडेलवाल की परचूनी की दुकान है। होली के बाद उनका परिवार सहित खाटूश्यामजी जाने का प्लान बनाया था। परिवार सहित बस से खाटूश्यामजी जा रहे थे। वे रोड नंबर 14 विश्वकर्मा पर दोनों स्कूटी खड़ी करके आगे बस से ही खाटूश्याजी जाते। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।
