जयपुर

जयपुर में रोडी से भरा ट्रक नाली में पलटने से मची अफरा तफरी, गेट तोडक़र चालक खलासी को बाहर निकाला…देखे तस्वीरें

भांकरोटा थाने इलाके का मामला, चालक व खलासी बाल-बाल बचे

जयपुरMay 24, 2018 / 07:57 pm

vinod sharma

जयपुर में रोडी से भरा ट्रक नाली में पलटने से मची अफरा तफरी, गेट तोडक़र चालक खलासी को बाहर निकाला

सिंवार मोड़ (जयपुर)। जयपुर के सिरसी रोड के बिंदायका गांव में श्रीश्याम मार्केट के सामने रीको इण्डस्ट्रीज एरिया की नाली में गुरुवार को एक रोड़ी से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने ट्रक का गेट तोडक़र चालक व खलासी को केबिन से बाहर निकाला। हादसे के बाद सिरसी रोड पर जाम लग गया। इस दौरान रोड नाले व सड़क पर बिखर गई।
ग्रामीण कानाराम बूरी ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बिंदायका चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को दो क्रेनों की सहायता से हटवाकर कर यातायात सुचारू करवाया। जानकारी अनुसार ट्रक चालक किशन कुमार व खलासी सीकर रोड से रोडी लेकर बिंदायका रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में सीमेंट की र्इंट बनाने की फैक्ट्री आ रहे थे। जैसे ही रोड़ी से भरा ट्रक नाली के ऊपर से गुजरने लगा। इस दौरान नाली में पलट गया। जिससे अफरा तफरी सी मच गई।
फोटो : राजू चौपड़ा (सिंवार मोड़)
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.