scriptडर गए, अभी तो शुरू भी नहीं हुआ है! | Tumbbad trailer: Sohum Shahs film is a tale of unabashed greed. | Patrika News

डर गए, अभी तो शुरू भी नहीं हुआ है!

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2018 05:59:34 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

भय और रहस्यमय पहेली के साथ फिल्म ‘तुम्बाड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह राजस्थान से करते हैं बिलॉन्ग

Jaipur

डर गए, अभी तो शुरू भी नहीं हुआ है!

जयपुर. राजस्थान बेस्ड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तुम्बाड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में पहले कभी नहीं अनुभव किए गए डर और रहस्य ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर में तुम्बाड नामक रहस्यमय जगह और उसके इर्द-गिर्द घूमती पहेली की एक झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है।
स्केरी सीन और इंटेंस हॉरर थ्रिलर सेट-अप के साथ ‘तुम्बाड’ में एक ऐसे खजाने के लिए जंग लड़ी जाएगी जो एक आत्मा यानी रूह के कब्जे में है। फिल्म के इस दिलचस्प ट्रेलर में पौराणिक कथाओं से रूबरू करवाया गया है जो इस डरावनी फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।
फिल्म ‘तुम्बाड’ के मुख्य अभिनेता सोहम शाह अपने किरदार की गहराई को समझते महाराष्ट्र के कोंकनास्थ ब्राह्मणों द्वारा पहनी जानी वाली ट्रेडिशनल पोशाक में दिखाई देंगे। अभिनेता ने ट्विटर पर ट्रेलर की घोषणा करते हुए लिखा, ‘डर गए, अभी तो शुरू भी नहीं हुआ है!#TumbbadTrailer’
इससे पहले ‘तुम्बाड’ के टीजर ने पौराणिक और डरावनी कहानी के एक दिलचस्प मिश्रण के साथ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। विजुअली अद्भुत फिल्म होने के कारण ‘तुम्बाड’ अपनी रिलीज से पहले ही प्रशंसा का पात्र बनी हुई है।
कल्पना, एक्शन, भय और डर की झलक के साथ आनंद एल राय की फिल्म ‘तुम्बाड’ एक रोमांचकारी रोलर कॉस्टर सवारी की तरह होगी जो दर्शकों का मनोरंजन करते हुए मनुष्य के लालची व्यक्तित्व पर सवाल उठाते हुए नजर आएगी। कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ ‘तुम्बाड’ इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है। फिल्म आई वेस्ट और फिल्मगेट फिल्म्स द्वारा सह-निर्मित ‘तुम्बाड’ 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सोहम शाह के अलावा ज्योति मलशे, धुंडीराज प्रभाकर जोगलेकर, अनिता दाते, दीपक दामले, रोजिनी चक्रवर्ती और मोहम्मद समद अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो