scriptकल मनाया जाएगा पगड़ी संभाल दिवस | Turban Handle Day will be celebrated to | Patrika News

कल मनाया जाएगा पगड़ी संभाल दिवस

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2021 06:51:50 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शाहजंहा खेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन का ७२वां दिनकिसान अपने आत्मसम्मान का इजहार करते हुए अपनी क्षेत्रीय पगड़ी पहनेंगे

कल मनाया जाएगा पगड़ी संभाल दिवस

कल मनाया जाएगा पगड़ी संभाल दिवस

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर मंगलवार को किसान पगड़ी संभाल दिवस मनाएंगे और इसके तहत वह अपने आत्मसम्मान का इजहार करते हुए अपने अपने क्षेत्र की पगड़ी पहनेंगे। वक्ताओं ने कहा कि 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस का आयोजन होगा जिसमें किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध किया जाएगा। इस दिन सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। 26 फरवरी को दिल्ली मोर्चे के तीन महीने पूरे होने पर युवाओं के योगदान को सम्मानपूर्वक युवा किसान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन मोर्चे के सभी मंच युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। अलग अलग राज्यों के युवाओं से दिल्ली बॉर्डर पहुंचने की अपील की गई है। गुरु रविदास जयंती और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर 27 जनवरी को मजदूर किसान एकता दिवस मनाया जाएगा। सभी देशवासियों से अपील की जाती है कि वे धरने पर आकर मोर्चों को मजबूत करें।
इससे पूर्व सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बहादुर साथी किरती किसान यूनियन पंजाब के प्रधान दातार सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। किसान वक्ताओं ने आमसभा को संबोधित करते हुए बताया कि अब भी किसान आंदोलन को खत्म व बदनाम करने के लिए सरकार के प्रयास जारी है। सरकार की मंशा है कि कैसे भी करके किसान आंदोलन ने फूट डाली जाए और इसे खत्म करवा दिया जाए, लेकिन किसानों ने एकजुट रहकर सरकार के हर गंदे मंसूबे का मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी देते रहेंगे। आमसभा को ज्ञानी राजवीर सिंह, मस्तान सिंह, कंवर सेन यादव, जसविंदर कौर, राधेश्याम शुक्लावास, मोहन नेता, प्रह्लाद माण्डोता, बलबीर छिल्लर,तारा सिंह सिद्धू, बोहड़ सिंह पतली, जसविंदर सिंह सिंधु, राजकरण पतली, सुभाष नम्बरदार, रामकिशन महलावत, जरनैल सिंह मास्टर,परमजीत कौर, प्रीतम सिंह, राजेन्द्र यादव, सुमेर सिंह जेलदार, सुभाष किसान, रवि कुमार भीणा, पंडित घनचक्कर, कुलदीप ढेवा, जसविंदर सिंह आदि ने संबोधित किया। आमसभा का संचालन डॉक्टर संजय माधव ने किया।.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो