जयपुरPublished: Nov 04, 2023 12:13:28 pm
firoz shaifi
पिछले चुनावों में भाजपा-कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बन गए थे बागी, जयपुर जिले की अधिकांश सीटों पर भाजपा-कांग्रेस को जूझना पड़ा अपनों से
जयपुर। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण भाजपा-कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गया है। प्रत्याशी चयन के बाद दोनों की दलों को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी की सामना करना पड़ रहा है। भाजपा और कांग्रेस थिंक टैंक को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं नाराजगी बगावत में तब्दील न हो जाए, इसलिए डैमेज कंट्रोल किया जा है, लेकिन कई जगह बगावत की बू आने लगी है।