scriptTurnover limit for e-challan is 5 crores, traders are protesting in rajasthan | E-invoice: ई-इनवॉइस के लिए टर्नओवर सीमा 5 करोड़, व्यापारी कर रहे विरोध | Patrika News

E-invoice: ई-इनवॉइस के लिए टर्नओवर सीमा 5 करोड़, व्यापारी कर रहे विरोध

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 03:27:28 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

E-invoice: केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों से इनदिनों छोटे उद्यमियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

photo_2023-05-12_15-10-07.jpg
E-invoice: जयपुर@पत्रिका. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों से इनदिनों छोटे उद्यमियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इन आदेशों में ई-इनवॉइस की सीमा को 10 करोड़ टर्नओवर से घटाकर 5 करोड कर दिया गया है। इसमें खास प्रावधान है कि 2017 के बाद किसी भी वित्तीय वर्ष में व्यापारी का टर्नओवर 5 करोड़ या उससे ज्यादा हुआ तो ई-इनवॉइस जरूरी होगा। ये आदेश देशभर में इस साल 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.