scriptपारंपरिक नी रिप्लेसमेंट की तुलना में बेहतर है टक्सप्लास्टी सर्जरी, ऐसे होगा मरीजों का इलाज, अमेरिकी विशेषज्ञ के साथ की चर्चा | Tuxplasty surgery is better than traditional knee replacement, this is how patients will be treated, discussed with American expert | Patrika News
जयपुर

पारंपरिक नी रिप्लेसमेंट की तुलना में बेहतर है टक्सप्लास्टी सर्जरी, ऐसे होगा मरीजों का इलाज, अमेरिकी विशेषज्ञ के साथ की चर्चा

राजधानी जयपुर में अब जोड़ प्रत्यारोपण में नई तकनीक का फायदा मरीजों को मिलेगा।

जयपुरDec 02, 2024 / 09:30 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी जयपुर में अब जोड़ प्रत्यारोपण में नई तकनीक का फायदा मरीजों को मिलेगा। इसके लिए अमेरिका के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. रोनाल्ड डेविडसन गार्डनर के साथ शैल्बी हॉस्पिटल में डॉ. मधीश पटेल व अन्य डॉक्टर्स ने नई तकनीकों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आंशिक जोड़ प्रत्यारोपण, टक्सप्लास्टी और विटामिन-ई युक्त पॉलिएथलीन प्रत्यारोपण के फायदों के बारे में बताया।
हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंकित पारीक ने कहा कि यह आधुनिक तकनीक है। हम जयपुर और राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के उच्च मानकों को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं। डॉ. गार्डनर और डॉ. पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टक्सप्लास्टी सर्जरी, जो राजस्थान में पहली बार की जा रही है। पारंपरिक नी रिप्लेसमेंट की तुलना में बेहतर है। इस प्रक्रिया में विटामिन-ई युक्त पॉलिएथलीन का इस्तेमाल दीर्घकालिक परिणाम देता है और घिसाव की दर को कम करता है।
इस एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से मरीज का इलाज आसानी से होता है। मरीज की रिकवरी बेहद कम समय में होती है और करीब 15 साल तक जोड़ प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Hindi News / Jaipur / पारंपरिक नी रिप्लेसमेंट की तुलना में बेहतर है टक्सप्लास्टी सर्जरी, ऐसे होगा मरीजों का इलाज, अमेरिकी विशेषज्ञ के साथ की चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो