जयपुर

ट्विटर सीईओ ने की एक एप की तारीफ

-ट्विटर सीईओ का चौंकान वाला खुलासा

जयपुरNov 29, 2019 / 10:16 pm

Khusendra Tiwari

केंद्र सरकार की नीतियों एसपीजी सुरक्षा मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट के दिखे तीखे तेवर,केंद्र सरकार की नीतियों एसपीजी सुरक्षा मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट के दिखे तीखे तेवर,ट्विटर सीईओ ने की एक एप की तारीफ

जयपुर. वल्र्ड पॉपुलर सर्च इंजन गूगल आज दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला इंजन है, लगभग हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता है, आज आपकी कोई भी क्वेरी हो, आप तुरंत गूगल से पूछ लेते है। यहीं नहीं दुनिया के बड़े – बड़े टेक दिग्गज भी गूगल के जरिए ही अपनी इंफॉर्मेशन का कलेक्शन करते हैं। लेकिन दुनिया के बड़े टेक बिजनेसमैन इसका यूज नहीं करते। उन्हें गूगल की कोई अन्य एप भाता है। जी हां ऐसा ही चौंका देने वाला खुलासा टिवट्र के सीईओ जैक डोर्सी ने किया है, जिसे लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। उन्होंने अब बताया है कि उनका डिफॉल्ट सर्च इंजन गूगल न होकर कोई और है। यह जानकारी एक रिपोर्ट के जरिए मिली है। दरअसल डॉर्सी ने हाल ही में किए एक ट्वीट में गूगल के राइवल सर्च इंजन की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘मुझे डकडक गो से प्यार है। यह लंबे वक्त से मेरा डिफॉल्ट सर्च इंजन बना हुआ है। इसका ऐप भी बेहतर है। अगर आप नहीं जानते तो बता देंए 2008 में शुरू हुए सर्च इंजन डकडक गो का यूएसपी इसका यह दावा है कि इंजन अपने यूजर्स से जुड़ा कोई डेटा कलेक्ट नहीं करता है। वेबसाइट के होमपेज पर साफ लिखा हुआ है, हमारी प्रिवेसी पॉलिसी सिंपल है हम आपकी कोई पर्सनल जानकारी कलेक्ट या शेयर नहीं करते हैं। आपको बता दें कि उनके लिए 2008 में डकडकगो की स्थापना की गई थी। डकडकगो का कहना है कि हमें एक दिन में 10 मिलियन निजी खोजों तक पहुंचने में सात साल लग गए फिर दो साल 20 मिलियन तक पहुंचने के लिए और अब एक साल से भी कम समय बाद हम 30 मिलियन पर पहुंच गए हैं। कथित तौर पर 3 बिलियन से अधिक की खोज डकडकगो एक दिन में करता है और तुलना में 30 मिलियन वास्तव में काफी छोटा है। एक्सपट्र्स का कहना है कि यूजर्स या सर्च की संख्या काफी कम है लेकिन हो सकता है कि उन्हें जैक डोरसी में अपना सबसे हाई-प्रोफाइल यूजर मिल गया है।

Home / Jaipur / ट्विटर सीईओ ने की एक एप की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.