जयपुर

आभूषण चमकाने के नाम पर महिलाओं को बना रहे थे उल्लू, ग्रामीणों ने जमकर धुना फिर पुलिस को सौंपा

क्षेत्र के भगता का झोपड़ा गांव में रविवार दोपहर आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ लिया। दोनों फेरी लगाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते मिले।

जयपुरApr 23, 2017 / 09:27 pm

tej narayan

क्षेत्र के भगता का झोपड़ा गांव में रविवार दोपहर आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए पकड़ लिया। दोनों फेरी लगाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते मिले। दोनों की धुनाई कर जहाजपुर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
PIC: अग्रवाल समाज के युवाओं ने तलाशा हमसफर, स्क्रीन पर किया प्रसारण

उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह के अनुसार, दो युवक गांव में फेरी लगा आभूषण चमकाने का झांसा दे रहे थे। ग्रामीणों को शंका हुई। उनको पकड़ कर बैठा लिया गया। पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को नीम के पेड़ के नीचे बैठे मिले। 
#BanChildMarriage बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का आगाज, पत्रक का व‍िमोचन रैली न‍िकाली

दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में दोनों ने बिहार का होना बताया। उनके पास दो बैग मिले। इसमें आभूषण चमकाने का पाउडर, केमिकल व अन्य सामान बरामद किया गया। हालांकि इस सम्बंध में ग्रामीणों ने कोई रिपोर्ट थाने पर नहीं दी।

Home / Jaipur / आभूषण चमकाने के नाम पर महिलाओं को बना रहे थे उल्लू, ग्रामीणों ने जमकर धुना फिर पुलिस को सौंपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.