scriptCrime: नाकाबंदी देख स्कॉर्पियो लेकर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा | Two arrested for drug trafficking | Patrika News

Crime: नाकाबंदी देख स्कॉर्पियो लेकर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2019 09:03:48 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

जयपुर. राजधानी में आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई जारी है। कालवाड़ पुलिस ने गुरुवार को दो जनों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

Two arrested for drug trafficking

Two arrested for drug trafficking

जयपुर. राजधानी में आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई जारी है। कालवाड़ पुलिस ने गुरुवार को दो जनों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।
कालवाड़ थानाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत बुगालिया निवासी राजकुमार जाट व भैसावा निवासी राजेश जाट को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी रविवार शाम को कालवाड़ स्थित रिद्धी सिद्धी चौराहे से स्कॉर्पियो लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर आरोपियों ने दूर से स्कॉर्पियों को घुमा दिया। आरोपी गाड़ी को वापस लेकर भागने लगे। यह देखकर पुलिस ने आरोपियों को पीछा किया। फिर कुछ दूर आगे जाकर आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों के पास से 43 किलो डोडा पोस्त व करीब 15 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फाइनेंसर का काम करते है। आरोपी मादक पदार्थो के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस मादक पदार्थ के तस्करी के नेटवर्क की छानबीन में लगी है। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो