जयपुरPublished: Jul 15, 2023 09:18:17 am
Manish Chaturvedi
जयपुर मंडल में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है।
जयपुर। जयपुर मंडल में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। पटरी से डिब्बे उतरने के बाद रेलवे विभाग हरकत में आ गया। मामला जयपुर से अजमेर जाने वाले रेलवे रूट का है। जहां आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के बीच यह घटना हुई। जयपुर से फुलेरा की तरफ शनिवार सुबह मालगाड़ी जा रही थी। तभी आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशन के बीच गुढ़ा फाटक के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी खाली थी इस पर कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई, इस घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बहरहाल ट्रेन के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे। इसके कारणों की जांच भी की जा रहीं है।