लैपटॉप और गैस सिलेण्डर चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
जयपुरPublished: Nov 21, 2023 10:45:02 pm
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लैपटॉप और दस गैस सिलेण्डर जब्त किए है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई बुलेट मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया।


लैपटॉप और गैस सिलेण्डर चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लैपटॉप और दस गैस सिलेण्डर जब्त किए है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई बुलेट मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया। पुलिस पडताल में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए शातिर प्रवृत्ति के बदमाशों की निगरानी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। एसीपी संजय शर्मा, थानाधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने चोरी और नकबजनी की वारदात वाले घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद आरोपी सेक्टर-18 प्रताप नगर निवासी सुनील कुमार जांगिड और विनोद कुमार खटीक को गिरफ्तार कर लिया।