
shopkeepar assault 5 girls and 50 clips found in chennai
जयपुर
शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब सही चला...। दो साल तक किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी पति ने...। मैने भी सोचा पिता ने मेरे लिए अच्छा परिवार चुना है और पति भी बहुत ही अच्छे इंसान हैं...। लेकिन मेरा ये सुंदर सपना सिर्फ दो साल में ही टूट गया और अब हालात ये है कि वही पति तेजाब फेंकने की धमकियां देता है.....। कहते हुए पीड़िता पुलिस के सामने ही रोने लगी तो पुलिस वालों की भी आखें नम हो गई। पीड़िता ने महिला थाना उत्तर में पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बेटियां हो गई तो घर से निकाल दिया, कहा वापस मत आ जाना... बेटा नहीं दे सकती तू
पुलिस ने बताया कि आमेर निवासी पीडिता की शादी चांदपोल निवासी शिव कुमार के साथ हुई थी। कुछ समय के बाद बेटी हुई तो पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। उसके कुछ दिन के बाद दूसरी भी बेटी हुई तो पति ने मारपीट कर पत्नी को निकाल दिया और दोनो बेटियों को भी उसके हवाले कर दिया। पीडिता ने पुलिस को बताया कि पति ने कहा .. तू बेटा नहीं दे सकती, तो तेरा यहां पर क्या काम है..., निकल यहां से। पीडिता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बाद में जब दोनो पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी तो पीडिता और उसकी बेटियों को उसके परिजन ले गए।
घर आकर ड्रामा किया, पत्नी को धमकाया... तेजाब डाल दूंगा तेरे पर आ मत जाना
पीडिता ने पुलिस को बताया कि दस महीने से वह अपने पिता के घर रही थी। फिर भी दोनो तरफ से परिवार के ही कुछ लोग समझौते के लिए लगे हुए थे। लेकिन बात नहीं बनी। कुछ दिन पहले पति घर आया और उसने पूरे मौहल्ले के सामने ड्रामा कर दिया। पति ने धमकाया कि मेरे और मेरी बेटियों के उपर तेजाब फेंक देगा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल दिवाली से पहले दोनो पक्षों में कुछ सहमति बनी और वह फिर से अपने ससुराल आ गई। लेकिन दो दिन में ही पति ने इतना पीटा कि वापस अपने पीहर जाना पडा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
08 Apr 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
