script

कल से शुरू होंगे शिक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन, स्कूलों की रहेगी छुट्टी

locationजयपुरPublished: Dec 05, 2019 08:06:13 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

प्रदेशभर के सरकारी शिक्षकों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन शुक्रवार से शुरू होंगे। इन दो दिनों में शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

कल से शुरू होंगे शिक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन, स्कूलों की रहेगी छुट्टी

कल से शुरू होंगे शिक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन, स्कूलों की रहेगी छुट्टी

जयपुर। प्रदेशभर के सरकारी शिक्षकों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन शुक्रवार से शुरू होंगे। इन दो दिनों में शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे, जिन्हें राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद सरकार से उन प्रस्तावों को पूरा करने की मांग की जाएगी। दरअसल, हर साल शिक्षकों के दो सम्मेलन होते है। इनमें जिला स्तरीय सम्मेलन और राज्य स्तरीय सम्मेलन शामिल है। इस कड़ी में अभी शिक्षकों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित हो रहे है। वहीं, इन दो दिनों तक सरकारी स्कूलों का अवकाश रहेगा।
ये मुद्दे होंगे प्रमुख
यूं तो हर शिक्षक संगठन का सम्मेलन अलग-अलग जगहों पर आयोजित होगा और उनके सदस्य शिक्षक उसमें हिस्सा लेंगे। लेकिन माना जा रहा है कि लगभग सभी संगठनों की ओर से जो प्रस्ताव लिए जाएंगे उनमें न्यू पेंशन योजना को बंद करने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग उठाई जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, स्टाफिंग पैटर्न को रिवाइज कर पदों की संख्या बढ़ाने समेत अन्य मुद्दे शामिल होंगे।
यहां होंगे सम्मेलन
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन का सम्मेलन अलवर जिले के कटी घाटी स्थित राधिका कुंज में आयोजित होगा। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का अधिवेशन जोधपुर के लाल मैदान स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर, अखिल राजस्थान शिक्षक कर्मचारी महासंघ समायोजित का सम्मेलन जवाहर नगर सेक्टर सात स्थित राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का सम्मेलन भरतपुर के सेवर रोड स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा। वहीं, राजस्थान शिक्षक कांग्रेस का सम्मेलन मुरलीपुरा स्कीम स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो