जयपुर

प्रदेश में दो दिन अंधड़ और बारिश, 23 जिलों में अलर्ट

राजस्थान और आस—पास बने परिसंचरण तंत्र के कारण 40 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार से अंधड़ आएगा

जयपुरJun 05, 2020 / 11:38 pm

manoj sharma

जयपुर। प्रदेश में दो दिन अंधड़ और बारिश का दौर चलेगा। 23 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान और आस—पास बने परिसंचरण तंत्र के कारण 40 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार से अंधड़ आएगा। शुक्रवार को भी राजस्थान में बारिश का दौर चला। कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले पांच दिनों से प्रदेश में निसर्ग तूफान से नमी आ रही थी। इससे बारिश हो रही थी। विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार को निसर्ग एमपी से होते हुए निकल गया। प्रदेश में इसका असर रहा। इधर, प्रदेश में अंधड़ और बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।

बारिश के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली

प्रदेश में बन रहे परिसंचरण तंत्र के कारण राजधानी जयपुर में शुक्रवार को करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश के साथ 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। ऐसे में राजधानी में मानसून का अहसास हुआ। सांगानेर एयरपोर्ट पर बारिश दर्ज नहीं की गई। दोपहर तीन बजे अचानक मौसम पलटा और आसमान में काली घटाएं छा गई। बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरूआत हुई। बाद में बरसात तेज होने से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इससे अधिकतम तापमान 35 डिग्री से गिरकर शाम 28 पर आ गया। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए जयपुर में अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
जयपुर अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा,बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर।

अजमेर 35.4

जयपुर 35

कोटा 33.9
डबोक 32

बाड़मेर 40.4

जैसलमेर 39.7

जोधपुर 38.8

बीकानेर 39.7

चूरू 39.3

श्रीगंगागर 39.6

Home / Jaipur / प्रदेश में दो दिन अंधड़ और बारिश, 23 जिलों में अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.