Rajasthan की Ashok Gehlot सरकार के लिए एक नहीं, बल्कि दो GOOD NEWS
जयपुरPublished: Nov 09, 2022 03:04:50 pm
Two Good News for Ashok Gehlot Government, Latest News :- राजस्थान ने चुंबक की तरह वर्ष 2021-22 में खींचा निवेश, सबसे अधिक कंपनियों को किया आकर्षित, मरुधरा में भारतीय-विदेशी कंपनियों का निवेश एक साल में 535% बढ़ा, ...इधर, मनरेगा रोजगार में राजस्थान, यूपी-बिहार आगे
जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए दो अच्छी खबरें सामने आई है। दरअसल, पहली अच्छी खबर प्रदेश में निवेश से जुड़ी है जिसमें बताया गया है कि भारतीय और विदेशी कंपनियों से निवेश पाने में राजस्थान और गुजरात देश में टॉप पर रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में इन दोनों राज्यों ने चुंबक की तरह निवेश को आकर्षित किया है। राजस्थान को मिलने वाला नया निवेश 2020-21 के मुकाबले वर्ष 2021-22 में 535% बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया, जो 2020-21 में 37,000 करोड़ रुपए रहा था। इसी तरह से गुजरात को मिलने वाला नया निवेश सालाना आधार पर 273% बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपए हो गया जो इससे पिछले साल 1.06 लाख करोड़ था।