जयपुर

कश्मीर के कुलगाम में दो हिज्बुल आतंकी ढेर

कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़हिज्बुल के दो आतंकी हुए ढेरसुबह चार बजे शुरू हुई मुठभेड़ खत्म

जयपुरMay 22, 2019 / 11:13 am

Anand Mani Tripathi

terrorists have made a big plan, have to stay alert to every Indian

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के दो आतंकियों को मार गिराया है. कुलगाम के गोपालपोरा इलाके को गुप्त सूचना के आधार पर अलसुबह करीब चार बजे ही सुरक्षाबलों ने घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालकर इन्हें करारा जवाब दिया.बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही हैं.कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी भी मार गिराए. ढेर किए गए आंतकियों में शौकत अहमद डाल भी शामिल है, जो जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल था. अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई थी.दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक बार फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी है. ताजा इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार आतंकी लगातार घाटी में दहशत फैलाने के अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं. इसी खतरे को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.वहीं जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की संख्या बड़ी है, ऐसे में खतरा सिर्फ सरहद पार वाले आतंकियों से नहीं बल्कि घाटी में मौजूद आतंकियों से भी है.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.