साठ फीट सेक्टर रोड में आ रहे दो सौ अतिक्रमण ध्वस्त
रंगोली गार्डन के पास महाराणा प्रताप मार्ग पर जेडीए की कार्रवाई

जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते की जेसीबी मशीन रंगोली गार्डन के पास महाराणा प्रताप मार्ग पर फिर गरजी। दस्ते ने 60 फीट सेक्टर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण ध्वस्त किए। साथ ही सी-स्कीम पृथ्वीराज रोड के फुटपाथ पर आ रहे एक ढांचे को भी हटाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पीआरएन-नॉर्थ के क्षेत्र में रंगोली गार्डन के पास महाराणा प्रताप मार्ग पर 1.5 किमी तक 60 फीट सेक्टर रोड में आ रहे करीब 200 मकानों, दुकानों, बाउंड्रीवाल के हिस्सों, चबूतरे, सीढिय़ां, खुर्रे व अन्य अवैध निर्माण को प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया। इससे एक दिन पहले दस्ते ने यहीं पर दो किमी तक 140 अतिक्रमण हटाए थे। इसी सड़क पर शेष अतिक्रमण को आज हटाया जाएगा।
पृथ्वीराज रोड के फुटपाथ पर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि जोन 1 में सी-स्कीम पृथ्वीराज रोड के फुटपाथ पर एकाजल प्याऊ के अवैध ढांचे पर प्लास्टिक की टीन डालकर किए अतिक्रमण को लेबर गार्ड एवं प्रवर्तन दस्ते की सहायता से हटाया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज