scriptTwo illegal drug smugglers arrested, three betting players also caugh | दो अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, सट्टा खेलने वाले भी तीन पकड़े | Patrika News

दो अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, सट्टा खेलने वाले भी तीन पकड़े

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2023 08:54:19 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जिला स्पेशल टीम और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से स्मैक और कार को जब्त किया है।

दो अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, सट्टा खेलने वाले भी तीन पकड़े
दो अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, सट्टा खेलने वाले भी तीन पकड़े
जिला स्पेशल टीम और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से स्मैक और कार को जब्त किया है। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में दूसरी कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाल करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे की राशि 18,290 रुपए जब्त किए है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बाटोदा बामनवास सवाईमाधोपुर निवासी लेखराज गुर्जर और बामनवास सवाईमाधोपुर निवासी पायलेट गुर्जर को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 61.12 ग्राम स्मैक और परिवहन के लिए काम में ली गई कार जब्त कर ली। इसी तरह पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में दूसरी कार्रवाई सट्टा खेलने वाले लोगों के खिलाफ की। पुलिस ने सट्टे की खाईवाल करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में खानिया बंधा गोनेर रोड ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राहुल , शिकारियो की ढाणी रोपाडा लूनियावास खोह नागोरियान निवासी सोनू सिंह और खानिया बंधा गोनेर रोड निवासी दिलावर सिंह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से सट्टा राशि 18 हजार 290 रुपए जब्त कर लिए। पुलिस ने मालवीय नगर में दो वारंटो का निस्तारण किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.