जयपुर

दो अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 9 किलो गांजा बरामद

8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद

जयपुरDec 29, 2020 / 07:35 pm

Lalit Tiwari

दो अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 9 किलो गांजा बरामद

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो अन्तर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 455 प्रकरण दर्ज कर 586 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसटी टीम के कार्मिक गणेशलाल को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में मीणावाल इलाके में मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर जयपुर में सप्लाई करने में मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हैं। जिस पर टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर निगरानी रखी गई। मंगलवार को सीएसटी की एक टीम खलील अहमद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित कर भेजी गयी। टीम ने करणी विहार थाना पुलिस की मदद से कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्जीय तस्कर जालौन उ.प्र निवासी सौरभ सिंह और अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद कर जब्त कर लिया।
आरोपियों से पुछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी स्वयं ही विशाखापटनम जाकर सस्ती दरों में गांजा खरीदकर जयपुर शहर में लाते है। विशाखापटनम से अवैध मादक पदार्थ गांजा तीन से चार हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव खरीदकर लाते हैं। लाना बताया है।
– अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राईबेट बस/टेऊक्सियों के माध्यम से तस्करी कर जयपुर लाते है। जयपुर शहर में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से शहर में मादक पदार्थ गांजा नहीं मिलने के कारण गांजे की मांग में बढ़ोतरी है। इसलिए आरोपियों ने मादक पदार्थ गांजे की तस्करी सप्लाई करना बताया हैं।
– आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है। आरोपी विशाखापटनम से गांजा सस्ती दरों में लाकर प्रतिकिलों 10,000/- रूपए जयपुर शहर में विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर फुटकर विक्रेता को सप्लाई करते है।

Home / Jaipur / दो अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 9 किलो गांजा बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.