scriptTwo juvenile delinquents arrested for stealing bike | बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध | Patrika News

बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 09:30:52 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

महेश नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध
बाइक चोरी करने वाले दो बाल अपचारी निरूद्ध
महेश नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बालअपचारियों को निरूद्ध किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि इस संबंध में 19 फरवरी को परिवादी सूर्य नगर महेश नगर निवासी दिनेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसके घर के सामने खड़ी उसकी बाइक 17 परवरी को दो लड़के चुरा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम 11.50 बजे से 12.00 बजे के बीच हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चोरी, नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी भोपाल सिंह भाटी और थानाधिकारी सरोज धायल के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.