scriptचेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार | Two miscreants arrested for chain snatching | Patrika News

चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Nov 16, 2021 10:35:48 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

चेन स्नैचिंग के समय काम में ली गई पावर बाइक बरामद

चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने श्याम नगर थाना इलाके में चेन स्नैचिंग के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रामनगरिया स्थित किशनपुरा कच्ची बस्ती निवासी चंदु उर्फ चन्द्र प्रकाश और अजमेर के किशनगढ़ निवासी हिस्ट्रीशीटर आमिर खान को गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 13-13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। श्याम नगर के अवध मार्ग पर पर 9 नवम्बर को चन्द्रिका की सोने की चेन तोड़ ले गए थे। दोनों से एक पावर बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कच्ची बस्ती में रहकर बाइक चोरी करते हैं और फिर उससे चेन स्नैचिंग करते हैं। पुलिस ने बताया कि चन्दु उर्फ चन्द्रप्रकाश मूलतः किशनपुरा कच्ची बस्ती रामनगरिया का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ लूट, नकबजनी, चोरी और धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है। आरोपी खान के खिलाफ भी लूट, नकबजनी और चोरी के मामले दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी श्याम नगर, महेश नगर, सांगानेर इलाके में चैन स्नैचिंग की वारदात करते थे। आरोपी चन्द्रप्रकाश ने वाहन की चोरी की वारदातें जवाहर नगर और प्रताप नगर से चोरी करना बताया हैं। दोनों आरोपी जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद चेन स्नैचिंग करते थे। इस पूरे मामले में सीएसटी से एएसआई सुनील कुमार और कांस्टेबल मंगलज की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो