scriptफर्जी आईडी से कार लोन लेने वाले दो बदमाश गिरफ्तार | Two miscreants who took car loans with fake IDs arrested | Patrika News

फर्जी आईडी से कार लोन लेने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 09, 2021 10:38:51 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सांगानेर सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

फर्जी आईडी से कार लोन लेने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

फर्जी आईडी से कार लोन लेने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने फर्जी आईडी कार लोन लेने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 7 जनवरी को सीतापुरा स्थित बड़ौदा बैंक के प्रबंधक संदीप खैतान ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वैलांग डुला श्रीनिवास पुत्र शंकर वैलांग डुला ने बॉस कम्पनी का कर्मचारी होना बताकर बैंक से १२ लाख रुपए का कार लोन लिया। इससे टाटा नेक्सा गाड़ी की खरीद की। इस दौरान थाना सिन्धी कैम्प पर फर्जी दस्तावेज से लोन लेने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई। इससे उनको फर्जी दस्तावेज से लोन लेने की जानकारी मिली। इसी बीच बैंक की एफआईआर दर्ज करवाने की देरी का फायदा उठाकर जमानत लेने के बाद जयपुर से भागने की कोशिश में थे। बैंक प्रबन्धक द्वारा एफआईआर दर्ज करवाते ही थाना सांगानेर सदर ने आरोपी राज सिंह उर्फ श्रीनिवास वेलांगडुला उर्फ संदीप कुमार उर्फ राजेश चौधरी और सतेन्द्र देशवाल उर्फ नीतिश उर्फ राजपाल उर्फ संजय कुमार उर्फ मनन राय उर्फ सुधीर उर्फ दुर्गा उर्फ रोहित उर्फ मोहित उर्फ दिनेश उर्फ मनोज उर्फ श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो