scriptJio Phone यूजर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए प्लान | Two new plans launched for Jio Phone users | Patrika News

Jio Phone यूजर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए प्लान

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 12:55:00 pm

Submitted by:

poonam shama

रिलायंस जियो लगातार अपने प्लान अपडेट कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में टैरिफ प्लान महंगे करने के बाद कंपनी ने 2020 रुपये का हैप्पी न्यू ऑफर पेश किया था जिसे अब जियो ने बंद कर दिया है और इसकी जगह पर 2121 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च हुआ है। यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने इन यूजर्स के लिए दो शॉर्ट टर्म (कम दिन की वैलिडिटी वाले) प्लान लॉन्च किए हैं

Jio Phone यूजर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए प्लान

Jio Phone यूजर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए प्लान

ये प्लान 49 रुपये और 69 रुपये के हैं। इन प्लान्स की खास बात है कि इनमें यूजर्स को कम कीमत में डेटा और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स मिलते हैं। इन दोनों प्लान की एक और खासियत है कि इनमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
अगर आपको याद हो तो जियो फोन के साथ ही 49 रुपये का प्लान पेश किया गया था। जियो फोन के 49 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी लेकिन दिसंबर में नए टैरिफ के साथ कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया था, वहीं अब फिर से इस प्लान को लॉन्च किया गया लेकिन वैलिडिटी आधी कर दी गई है।
जियो फोन के 49 रुपये वाले प्लान में अब सिर्फ 14 दिनों की वैधता मिल रही है। जियो के इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अवाला जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 25 मैसेज करने की सुविधा मिलेगी।25 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में
कंपनी पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 2जीबी 4G डेटा भी दे रही है।69 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स 69 रुपये वाले शॉर्ट टर्म प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 7जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 49 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में
आपको 250 मिनट्स मिलते हैं। यह प्लान 25 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।
जियो फोन के लिए यदि मासिक प्लान की बात करें तो जियो के पास 75 रुपये का प्लान है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में कुल 3 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलेंगे। इसमें कुल 50 मैसेज भेजने और जियो के सभी एप्स का
सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो