दूल्हा दुल्हन के प्रथम बार गृह प्रवेश से पहले दो की मौत, ट्रक ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 02:36:42 pm
ये दोनों युवक बाइक पर मोररा से बरात के साथ शादी में फोटो व वीडियो ग्राफी करके वापस बरात के साथ मोररा में गृह प्रवेश करवाने के लिए जा रहे थे।


demo
जयपुर
राजस्थान के नागौर जिले से बड़ी खबर है। जिले में सवेरे सवेरे बड़ा हादसा हुआ है और हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई है। दोनो शादियों और समारोहों में फोटोग्राफी करने का काम करते थे। दोनो की मौत उस समय हुई जब दोनो फेरे कराने के बाद नए दूल्हा और दुल्हन को पहली बार गृह प्रवेश कराने के लिए जा रहे थे। इस दौरान हाइवे पर एक तेज गति से गुजरने वाले ट्रक ने दोनो को रौंद दिया। दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।