script

CM गहलोत ने दी स्वीकृति: एसओजी में जल्द होगा अनुंसधान इकाइयों का गठन, 39 नए पद भी होंगे सृजित

locationजयपुरPublished: Oct 04, 2019 07:47:08 pm

Submitted by:

abdul bari

राजस्थान पुलिस ( rajasthan police ) के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) में दो नई अनुसंधान इकाइयां सृजित की जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने राज्य के वर्ष 2019-20 के बजट ( Rajasthan Budget 2019-20 ) भाषण में की गई घोषणा के अनुरूप गृह विभाग के प्रस्ताव को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

जयपुर
राजस्थान पुलिस ( rajasthan police ) के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) में दो नई अनुसंधान इकाइयां सृजित की जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने राज्य के वर्ष 2019-20 के बजट ( Rajasthan Budget 2019-20 ) भाषण में की गई घोषणा के अनुरूप गृह विभाग के प्रस्ताव को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
कुल 39 नए पद होंगे सृजित ( rajasthan government )

इस प्रस्ताव के अनुसार, एसओजी द्वारा नई किस्म के संगठित आर्थिक अपराधों ( Economic crime) की जांच के लिए एक सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन यूनिट ( एसएफआईयू ) तथा इंटरनेट से संबंधित अपराधों के लिए साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन यूनिट (सीसीआईयू) का गठन होगा। इसके लिए आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई में 28 नवीन पद तथा साइबर अपराध अनुसंधान इकाई ( Cyber crime ) में 11 पद सहित कुल 39 नए पद सृजित होंगे।
4.46 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा

राज्य पुलिस की विशेष शाखा एसओजी की अपराध अनुसंधान क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए गठित इन इकाइयों के संचालन के लिए राजकोष पर कुल 4.46 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो