जयपुर। पूर्व जिले की डीएसटी टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के आठ वाहन जब्त किए है। पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में अब तक दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी करना कबूल किया है।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश चौधरी उर्फ विपिन (29) सेक्टर-18 प्रताप नगर, रूप सिंह (28) मलारना डूंगर का रहने वाला हैं। पकड़ा गया आरोपी प्रकाश और रुप सिंह स्मैक का नशा करते है। नशा करने के लिए वाहन चोरी करते है। चुराए हुए वाहन से कॉलोनी में फेरी लगाते है जहां कही पर मकान सूना और काम चल रहा होता है वहां से वह लोहा चोरी करते है जिसे कबाड़ी को बेच देते है। आए हुए पैसों से स्मैक पीते है। चोरी की गाड़ी में जब पेट्रोल खत्म हो जाता है तो उस गाड़ी को सुनसान जगह छोड़ देते है। फिर दूसरी गाड़ी चोरी कर लेते है। अब तक जयपुर शहर से दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए आरोपियों से प्रताप नगर, मालवीय नगर, मालपुरा गेट, रामगंज, सांगानेर से चोरी की आठ बाइक और स्कूटी जब्त की गई। इस पूरे मामले में कांस्टेबल राजेश, उदय सिंह और नीरज की अहम भूमिका रही।
Published on:
11 Jun 2025 08:23 pm