जयपुर

इन लोगों की बहादुरी से बच गई बाइक सवार दो युवकों की जान, द्रव्यवती नदी में तलाश जारी

//www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJul 25, 2018 / 11:20 am

RAJESH MEENA

car going through water

गोनेर पुलिया पार करने के दौरान पानी के बहाव में फंसे दो युवकों को लोगों ने बचाया
बाइक द्रव्यवती नाले में बही, बाइक की तलाश जारी
जयपुर। रात को बारिश के बाद द्रव्यवती नदी पर बनी गोनेर पुलिया पर करीब दो से चार फीट पानी बह निकला। रात को पुलिया पार करने के दौरान बाइक सवार दो युवक उसमें फंस गए। युवकों के चिल्लाने पर स्थानीय लोग जमा हो गए और रस्सा डालकर उनकी जान बचा ली। लेकिन उनकी बाइक नदी में बह गई। शिवदासपुरा थाना पुलिस नदी में बाइक की तलाश करने में जुटी है। हादसे के बाद पुलिस ने रात को बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया। आज सुबह रास्ते को फिर से खोल दिया गया। सुबह भी पुलिया पर पानी के बहने का सिलसिला जारी था लेकिन पुलिस ने सुरक्षा को लेकर वहां पर कोर्इ इंतजामात नहीं किए। इससे वहां पर फिर से हादसा होने का डर बना हुआ है। हालाकि स्थानीय लोग लगाकर आमजन को पुलिया पार करने से मना करने में जुटे है। फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार पुलिया पार कर रहे है।
पुलिस के अनुसार चाकसू निवासी राकेश लूनियावास में बाइक सर्विस सेंटर चलाता है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राकेश गांव से अपने साथी के साथ बाइक से लूनियावास लौट रहा था। गोनेर पुलिया पार करने के दौरान उनकी बाइक पानी के तेज बहाव के चलते उसमें फंस गई। इस पर राकेश व उसके साथी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देखकर आस-पास के लोग जमा हो गए। लोगों ने रस्सी फेंक कर राकेश व उसके साथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन उनकी बाइक पानी के तेज बहाव में नदी में बह गई। सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दूसरे वाहन से गंतव्य तक पहुंचा दिया। पुलिस द्रव्यवती नाले में बाइक को लेकर सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल बाइक का पता नहीं चल पाया है।

Home / Jaipur / इन लोगों की बहादुरी से बच गई बाइक सवार दो युवकों की जान, द्रव्यवती नदी में तलाश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.